Chamolihighlight

भाजपा विधायक बोले-अब वो हो सकता है जिसकी कल्पना उत्तराखण्डी ने नहीं की थी

appnu uttarakhand newsदेहरादून : हमेशा से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बदरीनाथ से भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने एक पोस्ट शेयर की है और लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों को लेकर प्रवासियों पर आपत्ति जताई। महेंद्र भट्ट ने साफ तौर पर लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के लिए प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया और इसे पीएम मोदी की बात न मानने का नतीजा बताया। विधायक ने एक पोस्ट के जरिए अपने मन की बात लिखी।

भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने लिखा कि कुछ लोगों से काफी बड़ी गलती हो गई,मोदी जी की बात न मान कर।मोदी जी ने कहा था इस बीमारी का इलाज यही है,जो जहाँ है,वहीं रहें।उत्तराखण्ड में दूसरे राज्य से आने वाले लोग रास्ते मे कोरोना पॉजिटिव हो गये।जबकि जहाँ थे वहाँ सुरक्षित थे।आज उनके परिवार एवम गाँव को खतरा बन गया है।पता नही मुझे क्यों लग रहा है कि अब वो हो सकता है जिसकी कल्पना उत्तराखण्डी ने नही की थी।अब भगवान मेरे राज्य पर कृपा बनाये रखें।

Back to top button