रुड़की- शहर में कई सालो से बंद पड़े ट्रामा सेंटर की आज से शरुआत हो गई हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अर्चना श्रीवास्तव व नगर बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा ने ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया..
गौरतलब हैं कि रुड़की में काफी समय पहले सिविल अस्पताल में दुर्घटनाओं के बाद मरीजों को एक ही छत के नीचे सुविधाएं उपलब्ध कराने के किये इसका निर्माण कराया गया था, लेकिनइस ट्रामा सेंटर में आधुनिक उपकरणों और डॉक्टरों के अभाव में शोपीस बनकर रह गया था. जिसके कारण इसमें रखी कीमती मशीनें धूल फांक रही थी और सभी सुविधाओं से मरीज भी वंचित थे.
आपको बता दें लेकिन जब से सिविल अस्पताल में नए सीएमएस डॉ डीके चक्रपाणी ने कार्य भार संभाला है वो तभी से इन ट्रामा सेंटर को चलाने के लिए चिंतित थे. उनके प्रयास से आज ट्रामा सेंटर का शुभारंभ हो जाने के बाद रुड़की और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बहार रेफर नहीं होना पड़ेगा. साथ ही अस्पताल में चल रही डाक्टरों की कमी को भी पूरा किया जाएगा..