रुड़की- क्या उत्तराखंड भाजपा में अच्छे दिन खत्म होने की शुरूआत हो रही हैं जो पार्टी के विधायक अपनों की ही टांग खींच रहे हैं। जिन्हें कभी बड़े दुलार के साथ भाजपा में पुचकार कर लाया गया था अब उन्हीं के खिलाफ आग उगली जा रही है।
भाजपा के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपनी ही पार्टी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ आग उगल दी है। कर्णवाल यहां तक कह गए हैं कि ‘चैंपियन’ अपना मानसिंक संतुलन खो गए हैं। देखिए वीडयों और अहसास कीजिए देशराज कर्णवाल के सीने में अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ धधक रही आग को ।