देहरादून – उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्रियों पर बद्री-केदार की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के लिए नरेन्द्र मोदी ही भगवान हो गये हैं इसीलिए उनके श्री केदारनाथ ना आने पर मुख्यमंत्री समेत भाजपा के अधिकांश मंत्रियों ने भी केदारनाथ व बद्रीनाथ जी की तरफ पीठ फेर ली व इन धामों के पट खुलने के शुभ अवसर पर दोनों धामों की उपेक्षा कर वहां नहीं गये।
धस्माना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री व मंत्री होने के नाते इनको इस अवसर पर वहां होना चाहिए था किन्तु प्रधानमंत्री के पूर्व प्रचारित कार्यक्रम के रद्द होने पर इन सभी लोगों ने अपना कार्यक्रम भी रद्द कर दिया। धस्माना ने कहा कि भाजपा ने हमेशा भगवान, धर्म व धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल वोट के लिए किया है, भगवान की याद इनको केवल चुनाव में आती है।
धस्माना ने आरोप लगाया कि केन्द्र में सत्ता में आने के पश्चात् पिछले चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड के चार धामों के लिए कोई सहायता नहीं की और ना ही आपदा प्रभावित केदारपुरी के पुर्ननिर्माण के लिए कोई आर्थिक पैकेज दिया, जबकि यूपीए सरकार द्वारा 2013 की आपदा के बाद जो साढ़े सात हजार करोड़ रुपये का पैकेज उत्तराखण्ड को मिला था उसे आज तक केन्द्र सरकार ने पूरा अवमुक्त नहीं किया है।