Big NewsPolitics

मानसून सत्र : आज शाम भराड़ीसैंण में होगी भाजपा विधानमंडल दल की बैठक

कल से भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में विधानसभा का मानसून सत्र होने जा रहा है। जहां सरकार पूरी तैयारी की बात कह रही है तो वहीं विपक्ष भी अपने सवालों के साथ तैयार है। आज शाम छह बजे भराड़ीसैंण में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी। बैठक में सत्ता पक्ष के विधायक अपनी रणनीति को धार देंगे।

21 अगस्त से भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र का होगा आगाज

गैरसैंण में 21 अगस्त से विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज होगा। तीन दिन तक चलने वाले विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विपक्ष राज्य सरकार को घेरने की बात कह रहा है। विपक्ष आपदा, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, भू-कानून जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है।

आज शाम होगी भाजपा विधानमंडल दल की बैठक

विपक्ष के हमलों की काट ढूंढने के लिए आज भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सत्ता पक्ष रणनीति तैयार करेगा। इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, संसदीय एवं विधायक कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत सरकार के सभी मंत्री और भाजपा के ज्यादातर विधायक शामिल होंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button