Haridwarhighlight

BJP नेता की गुंडई, किरायेदार की दुकान पर जड़ा ताला, फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : भाजपा नेता ने किराये पर दी अपनी दुकान पर लाॅकडाउन के दौरान ताला जड़ दिया। अब जब किरायेदार दुकान खोलने आए तो भाजपा नेता ने किरायेदार और उसके दामाद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस को देखकर समर्थक फरार हो गए। पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत लिया।

हरिद्वार की खन्ना नगर कालोनी विवेक विहार निवासी भाजपा नेता आशीष चैधरी ने खन्ना नगर कालोनी में एक भवन कुछ माह पूर्व खरीदा था। उसमें बनी दुकान पर अशोक कुमार पाल निवासी आदर्श नगर किरायेदार थे। आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए दुकान में किरायेदार के ताले तोड़कर अपने ताले जड़ दिए थे।

शनिवार को अशोक पाल अपने दामाद सौरभ के साथ जब ताला खोलने पहुंचे तो भाजपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर उन पर हमला बोल दिया। सूचना मिलने पर रेल चैकी प्रभारी लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर भाजपा नेता के समर्थक भाग खड़े हुए।

Back to top button