हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल चैक बाजार में भाजपा नेता हरिओम अनेजा और कुछ दुकानदारों के बीच दुकानों पर अवैध कब्जे को लेकर झगड़ा हो गया। मामले की जानकारी और जरूरी पड़ताल करने नगर निगम की टीम कनखल चैक बाजार के रानी की हवेली में पहुंची तो नगर निगम के अधिकारियों के सामने ही भाजपा नेता और दूसरे दुकानदारों की कहासुनी हो गई। मामला यहीं नहीं रुका दोनों पक्षों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई।
झगड़ा बढ़ता देख नगर निगम अधिकारियों को मौके पर पुलिस को बुलानी पड़ी। पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला। नगर निगम के दुकानदारों का कहना है कि भाजपा नेता ने अवैध कब्जा कर नगरपालिका की सीढ़ी तोड़ दी और गैलरी पर कब्जा कर लिया। जबकि भाजपा नेता हरिओम अनेजा ने दुकानदारों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया।