देहरादून– पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सत्ता के मद में चूर होकर अदालत का काम भी स्वयं करने लगे हैं।
एक बयान में सुरेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा के एक नेता द्वारा रुद्रपुर कोतवाली में जो कुछ किया गया, वह उनकी सोच को जाहिर करता है। लगता है भाजपा नेताओं को अपने पुलिस प्रशासन व अदालतों पर विश्वास नहीं रहा है। इसलिए खुद ही मुंसिफ, खुद ही काज़ी और खुद ही सिपाही बन गए हैं।
रुद्रपुर की घटना में कोतवाली की पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही। उन्होंने मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के साथ ही इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देने की मांग भी की है।