देहरादून : एक ओऱ उत्तराखंड पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. वहीं देहरादून से हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है.
मसूरी क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी के घर से 50 कदम दूरी पर बस्ती
मिली जानकारी के अनुसार नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर चौक के पास बस्ती के रहने वाले 6 लोगों की शराब पीने से मौत हो गयी वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर है. आपको बता दें कि ये बस्ती मसूरी क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी के घर से 50 कदम दूरी पर है. इस खबर से देहरादून औऱ पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार 6 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. घटनास्थल पर मसूरी विधायक गणेश जोशी पहुंचे चुके हैं. वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि मृतक ये शराब भाजपा नेता अजय सोनकर उर्फ घोंचू के यहां से खरीदकर लाए थे. पुलिस जांच में जुट गई है.
भाजपा नेता अजय सोनकर उर्फ घोंचू से लेकर आए थे शऱाब
सूत्रों से जानकारी ये भी मिली है कि मरने वाले लोग शराब भाजपा नेता अजय सोनकर उर्फ घोंचू से लेकर आए थे. वहीं शराब माफियाओं के नाम भी उजागर हुए हैं जिनकी धड़पकड़ में पुलिस जुट गई है.
बस्ती में ही बनाई गई थी शराब-सूत्र
वहीं पहले सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ये शराब बस्ती के अंदर ही बनाई जाती है जिस शराब का सेवन मृतकों ने किया था. लेकिन अब इसमे भाजपा नेता का नाम सामने आ रहा है. पुलिस टीम जांच में जुट गई है.