highlight

अपनी ही सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा नेता, इन शर्तों के साथ कांवड़ यात्रा शुरु करने की मांग

cm pushkar singh dhami

हरिद्वार : कई राज्यों से कावड़ यात्रा पंजीकरण के साथ खोले जाने की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के विरोध में उतरे भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में ललतारो पार्क महादेव की मूर्ति की विशेष पूजा-अर्चना के साथ दूध अभिषेक कर कांवड़ मेला कराने की मांग की। भाजपा नेता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हरिद्वार में होने वाले कावड़ यात्रा को अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर पंजीकरण के साथ शिवभक्त कांवड़ियों को हरिद्वार आगमन की मांग को दोहराया।

उन्होंने ने कहा जिस प्रकार से भारतवर्ष में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन धीमा पड़ रहा है। इसी के दृष्टिगत जनता जनार्दन की आजीविका को संचालित करने के हरिद्वार मे सावन पर्व पर होने वाला कावड़ मेला कराए जाने के लिए उत्तराखंड सरकार सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान इत्यादि राज्य को कावड़ मेला कराए जाने के प्रबंधन किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा वर्ष 2019 से ही उत्तराखंड में चार धाम यात्रा स्थगित होने से पर्यटन उद्योग ट्रांसपोर्ट व्यापार सहित सभी सामान्य व्यापारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं,

Back to top button