खटीमा- एक मछली सारे तालाब को कैसे गंदा करती है इसका अहसास अब उत्तराखंड भाजपा को हो गया होगा। वरना आज से पहले तो वहां राजनीति के कीचड़ से कमल ही खिलने का दावा हो रहा था। बहरहाल सूबे की आखिरी विधानसभा क्षेत्र खटीमा के भाजपा नेता पर संगीन आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि खटीमा की राजनीति में रसूख रखने वाले आरोपी भाजपा नेता का नाम पिछले दिनो विधानसभा में राइसमिलर रंगदारी मामले में भी उछाल चुका है। बहरहाल खटीमा कोतवाली में मुडेली गांव की एक महिला ने भाजपा नेता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने भाजपा नेता पर रेप का प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि आरोपी नेता इसी साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा मे शामिल हुआ था। जबकि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में आरोपी नेता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है। बहरहाल एसएसपी के निर्देश पर भाजपा नेता देवेंद्र चंद के खिलाफ संगीन आरोप का मुकदमा दर्ज हुआ है।