भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने भाजपा के स्थापना दिवस पर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर भाजपा का झंडा फहराते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
अजय भट्ट ने कहा कि जनसंघ से लेकर विश्व की नंबर एक की पार्टी बनने के तक भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने अथक मेहनत और परिश्रम किया है जिसका परिणाम आज हम विश्व के नंबर एक पार्टी हैं.
अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सभी सांसदों पूर्व सांसदों की वेतन में 30% की आंशिक कटौती और 2 वर्ष तक सांसद निधि में कटौती के निर्णय का स्वागत भी किया. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में कैबिनेट का यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा.
अजय भट्ट ने कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के सभी जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.