देहरादून। राज्य में हवाई सेवाएं शुरु करने के लिए एविएशन कंपनियों से टेंडर लेने का मसला अब गंभीर होता जा रहा है। इस मसले पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से ना खारिज कर दिया है बल्कि किसी कंपनी विशेष को लाभ दिलाने के मकसद से प्रक्रिया में अडंगे लगाने का आरोप भी जड़ दिया है। हरीश रावत ने बीजेपी से पूछा है कि वो राज्य में घरेलू उड़ाने शुरु करना चाहती है या नहीं।