दरअसल, एक मार्च की रात पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगदीश बिष्ट और उनके तीन साथियों के साथ मारपीट की गर्इ। जिसको लेकर एबीवीपी और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को मांग को लेकर एसएसपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद कार्यकर्ता कोतवाली के बाहर ही नैनीताल रोड पर आकर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को हटाने की मांग उठा की। उन्होंने कहा कि नैनीताल पुलिस की कार्यशैली से बीजेपी सरकार की बदनामी हो रही है।