स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में पीएम मोदी ने गुरुवार को “जनसंख्या विस्फोट” पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे कई परेशानियां होती हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को छोटा रखना भी देशभक्ति का काम है। जिसके बाद असम सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए बड़ा फैसला लिया है.
जी हां असम में अब 1 जनवरी 2021 के बाद से दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. इस संबंध में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया. असम जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छोटे परिवार के मानक के अनुसार एक जनवरी 2021 से दो से अधिक बच्चे वालों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी. कैबिनेट की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी फैसला लिया गया. इसके तहत नई भूमि नीति को भी मंजूरी दी गयी जिससे भूमिहीन लोगों को प्रदेश में 3 बीघा कृषि भूमि और मकान बनाने के लिए आधा बीघा जमीन मिलेगी.