लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। एक ओर बीजेपी लगातार लालू परिवार पर हमला बोल रही है। वहीं दूसरी ओर लालू परिवार भी एनडीए सरकार पर सवाल उठा रहा है। हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। अब उनकी बयानबाजी पर बीजेपी भड़क उठी है।
लोकतंत्र और न्यायपालिका का मजाक बंद करें
मीसा भारती के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, पहले उन्हें अपने और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए। ये लोग कई प्रकार के घोटालों और भ्रष्टाचार में फंसे हुए हैं। ये हमारे द्वारा लगाए गए आरोप नहीं है, अदालत उन्हें सजा दे चुकी है। उन्हें ऐसी बातें कहकर लोकतंत्र और न्यायपालिका का मजाक बंद करना चाहिए।
विपक्ष के प्रचार का स्तर नीचे गिर गया
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वो मोदी जी मारेगा की बात कर रहे हैं। देश चाहता है कि आतंकवादी मरे, देश पर हमला करने वाले मरें। लेकिन विपक्ष और कांग्रेस इतना हद तक गिर गया है। लालू जी की बेटी मीसा का कहना है कि मोदी जी को जेल में डाल दिया जाएगा। अरे देश सुनना चाहता है कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा या नहीं। विपक्ष का प्रचार उस स्तर पर है जहां कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है और कोई मरने की बात कर रहा है।
क्या है मामला?
बता दें कि परिवारवाद का जिक्र करते हुए मीसा भारती ने कहा था, प्रधानमंत्री जमुई आए लेकिन परिवारवाद पर कुछ नहीं बोले। जब दामाद के लिए वोट मांगने आए तो कुछ नहीं बोला उन्होंनें। मेरे परिवार पर यह लोग आरोप लगा रहे हैं कि जमीन के बदले इन्होनें नौकरी दी। आप लोग इलेक्ट्रॉल बांड पर क्यों नहीं जवाब दे रहे हैं। इंडी गठबंधन सरकार बनती है तो पीएम से लेकर भाजपा के सभी नेता जेल के अंदर होंगे।’ मीसा भारती ने कहा था कि इस बार पाटलिपुत्र की जनता नहीं चुकेगी। इन्होंने दो बार जनता ने भाजपा को मौका देकर सबकुछ देख लिया।