National : भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, जानें कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, जानें कारण

Renu Upreti
1 Min Read
BJP expelled Bhojpuri star Pawan Singh from the party
BJP expelled Bhojpuri star Pawan Singh from the party

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। बता दें कि पवन सिंह एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने इसी वजह से पवन सिंह को निष्कासित किया है।

बता दें कि पवन सिंह को पहले बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा का टिकट दिया था लेकिन पवन ने यहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद पवन सिंह ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में काराकाट क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

बीजेपी ने पत्र में क्या कहा?

बीजेपी ने पत्र जारी कर कहा, लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार् दल विरोधी है। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह काम किया है। अत: आपको दल विरोधी इस काम के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

Share This Article