देहरादून, संवाददाता- मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी के उम्मीदवारों के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है। रावत ने कहा जो भाजपा हमेशा परिवार वाद का विरोध करती थी आज उसी पार्टी ने परिवारवाद को बढावा दिया है। कभी बिना स्क्रूटनी के टिकट न देने के दावे करने वाली पार्टी ने तीन घंटे में बाप और बेटे को टिकट दे दिया। ये तंज हरीश रावत ने भाजपा के टिकट बंटवारे में परिवारों को टिकट देने पर कसा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस वार्ता के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि दलबदलुओं का झंडा भाजपा में बुलंद है।