भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति में विजय उत्सव कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक विजय उत्सव में बाइक रैली से लेकर मिठाई वितरण कार्यक्रम तक शामिल है। वहीं चौक चौराहों पर पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व को शुक्रिया कहने वाले बैनर पोस्टर कार्यक्रम तक शामिल हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि विजय उत्सव के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते उत्तराखंड और यूपी में 18 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह शायद ही हो पाए। तय है कि या तो विजय उत्सव का कार्यक्रम पीछे खिसकेगा या फिर शपथ ग्रहण समारोह। यानि किसी एक कार्यक्रम में फेरबदल की गुजाइंश बरकरार है ।