देहरादून- देश के जाने माने औद्योगिक घराने बिडला ग्रुप को सूबे मे व्यवसाय करने के लिए राह बन गई है। यूं तो बिडला घराना राज्य में कई धंधों में दखल देना चाहता है पर शुरूआत में बिरला ग्रुप हर्बल उत्पादन के धंधे से करेगा। इसके लिए सूबे के चमोली जिले और पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में जगह तलाशने के आदेश राज्य के मुख्य सचिव को दिए गए हैं। बुधवार को सचिवालय में बिड़ला ग्रुप के साथ राज्य के मुख्यमंत्री ने बैठक की । यशव़र्द्धन बिड़ला के नेतृत्व में आये प्रतिनिधित्वमंडल के साथ राज्य के पर्यटन, स्वास्थ्य और खेल विभाग के अधिकारियों ने सीएम के साथ मुलाकात में हिस्सा लिया। इस बैठक के दौरान बिड़ला ग्रुप उत्तराखण्ड में जिन क्षेत्रों में निवेश करना चाहता है उनकी संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके मुख्यमंत्री बिड़ला ग्रुप के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार राज्य में व्यवसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए अत्यन्त उत्साहित है। गौरतलब है कि पिछले दिनो बिरला ग्रुप ने राज्य मे स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा मुख्यमंत्री से जताई थी।