फेस्टीवल में लगे घोसलों के इंस्टॉल से भाजपा नेता मनीष नेगी ने सैकड़ों घोंसलों को खरीद डोईवाला चौक पर राहगीरों बांटा. जिन्हें लोग अपने-अपने घरों में लगा सकेंगे. इस पहल के लिए लोगों ने उनकी खूब प्रशंसा की।
घरों के आसपास रहने वाली चिड़िया बना सकेंगी अपना आशियाना
भाजपा नेता मनीष नेगी ने कहा कि घरों के आसपास रहने वाली चिड़िया अपना आशियाना बना सकेगी। जिसकी वजह से पंछियों की संख्या में भी इजाफा होगा। और घरों के आसपास चहकने वाली चिड़िया हमारे ओर भी करीब आ सकेगी। इसके साथ ही यह नेता अपनी महीने की आधी कमाई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत खर्च करते आये हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के कार्यधिकारी धीरेंद्र पंवार, भाजपा नेता मनवर सिंह नेगी, गोपाल शर्मा, रामेश्वर लोधी, के के खंडूरी, रजनीश सैनी, लच्छीराम लोधी, रामगोपाल शर्मा, राजन थापा आदि मौजूद रहे।