
अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान से रविवार को एक पक्षी टकरा गया जिस कारण विमान में आग लगने से इमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
ओहायो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
बताया जा रहा है कि अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग- 737 विमान ने जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही उससे एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने की घटना कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। वहीं, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग अमेरिका के ओहायो एयरपोर्ट पर कराई गई। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें और धुएं को निकलता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में विमान में आग की चिंगारियां साफ नजर आ रही हैं। वहीं अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि विमान में कितने यात्री बैठे थे।
घटना की जांच जारी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल घटना की जांच चल रही है।वहीं विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि उसने और विमान में सवार अन्य लोगों ने अचानक जोर से खड़खड़ाहट की आवाज सुनी। बाद में एक पायलट ने उन्हें बताया कि उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान से पक्षी टकरा गया था जिस कारण बाद में विमान को सुरक्षित ओहायो एयरपोर्ट उतारा गया।