highlightNational

विमान हादसे से पहले ‘एतिहासिक विजय पर्व’ के लिए संदेश रिकॉर्ड कर गए थे बिपिन रावत, वीडियो देखर आंखें नम

BIPIN RAWAT

सीडीएस बिपिन रावत को लोग भुला नहीं पा रहे हैं। उनकी देश भक्ती, उनका देश के प्रति प्रेम, त्याग हर किसी की आंखें नम करर ही है। बीते दिन उनका अंतिम संस्कार कर अस्थियां हरिद्वार गंगा में विसर्जित की गई। लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सबको भावुक कर रहा है।

भारतीय सेना सन 1971 की लड़ाई में अपनी जीत की 50वीं वर्षगांठ विजय पर्व के तौर पर मना रही है। इस विजय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत बेहद उत्‍साहित थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने इस मौके पर देश के जांबाज जवानों के लिए एक खास संदेश रिकार्ड किया था। इंडिया गेट पर रविवार को विजय दिवस की क्‍लोजिंग सेरेमनी में इस वीडियो संदेश को प्ले किया गया। हाल ही में हेलीकाप्‍टर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले सीडीएस के इस भावुक वीडियो संदेश को सुनकर वहां मौजूद सभी की आंखें भर आईं।

Back to top button