Big NewsDehradun

देहरादून में फार्मासिस्ट की मौजूदगी के बिना नहीं चलेगा मेडिकल स्टोर, बायोमेट्रिक हाजिरी होगी अनिवार्य

देहरादून में सुद्धोवाला में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं पकड़े जाने के बाद ड्रग विभाग की नींद खुली है। विभाग अब एक्शन में आ गया है। जिले में अब सभी मेडिकल स्टोरों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक फार्मासिस्ट की बायोमेट्रिक हाजिरी भी जरूरी कर दी गई है।

फार्मासिस्ट की मौजूदगी के बिना नहीं चलेगा मेडिकल स्टोर

राजधानी दून में ड्रग विभाग बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं पकड़े जाने के बाद नींद से जाग गया है। अब जिले के हर मेडिकल स्टोर को ड्रग विभाग को सभी दवाओं का ब्योरा गूगल फार्म के जरिये देना होगा। इसके साथ ही अब फार्मासिस्ट की मौजूदगी के बिना मेडिकल स्टोर नहीं चलाया जा सकेगा।

सभी मेडिकल स्टोरों पर लगेंगी बायोमेट्रिक मशीन

जिले के सभी मेडिकल स्टोरों पर अब बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही फार्मासिस्ट को रोजाना बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी। मेडिकल स्टोर पर सुबह स्टोर खोलते हुए और स्टोर को बंद करते हुए अटेंडेंस लगाना अनिवार्य होगा।

दून में हैं करीब पांच हजार मेडिकल स्टोर

जिले में करीब पांच हजार मेडिकल स्टोर हैं। इन सभी मेडिकल स्टोर में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी। जहां सुबह फार्मासिस्ट आएंगे तो अपनी हाजिरी लगाएंगे। फिर शाम को मेडिकल स्टोर बंद करते हुए वापसी में भी बायोमेट्रिक मशीन पर अटेंडेंस लगाएंगें।

जिस तरह किसी ऑफिस में उपस्थिति दर्ज की जाती है और उसका रिकॉर्ड मुख्य कार्यालय में जमा होता है। ठीक उसी प्रकार मेडिकल स्टोर पर दर्ज होने वाली हाजिरी का रिकॉर्ड बायोमेट्रिक मशीन के जरिये ड्रग विभाग के पास पहुंचता रहेगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button