Trending

Bill Gates ने पी इस ठेली वाले के हाथ की चाय, लोगों ने कहा, धरती का सबसे लक्की बंदा

सोशल मीडिया पर आपने नागपुर के डॉली चायवाले के चाय बनाने के यूनिक तरीके को कई बार देखा होगा। डॉली चायवाला अपने इसी अंदाज के कारण फेमस हैं। वहीं अब डॉली को एक बार फिर फेमस किया गया है। इस बार डॉली को फेमस करने वाले और कोई नहीं बल्कि दुनिया में प्रसिद्ध Bill Gates हैं। आइये जानते हैं कैसे बिल गेट्स ने डॉली चायवाले को फेमस किया।

Bill Gates ने यहां पी चाय

दरअसल, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिल गेट्स ने एक वीडियो डाला है जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। इस वीडियो में बिल गेट्स एक चाय प्लीज कहते हुए सबसे पहले सुनाई देते हैं। इसके बाद जो नजारा दिखता है, उसको देखकर हर कोई हैरान है। बिल गेट्स नागपुर के डॉली चायवाले से चाय बनवाकर पीते हुए नजर आ रहे हैं। बिल गेट्स ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, भारत में आप हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं, यहां तक कि एक साधारण कप चाय बनाने में भी।

View this post on Instagram

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

स्विगी ने पूछा बिल कितना था?

शायद ही डॉली चायवाले ने कभी सोचा होगा कि एक दिन बिल गेट्स की तरफ से उन्हें बुलाया आएगा और उनको चाय पिलाने का मौका मिलेगा। बिल गेट्स ने जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ये वीडियो तुरंत वायरल हो गया है। लोग भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद स्विगी ने कमेंट करते हुए पूछा- बिल कितना था? एक यूजर ने लिखा- यह धऱती पर सबसे लक्की बंदा है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसे देखने के बाद हर भारतीय हैरान है। तीसरे यूजरे ने लिखा-इंडिया फेमस ही चायवालों के लिए है। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या मजबूरी रही होगी?  

Back to top button