Udham Singh Nagar

घर लौट रहे व्यक्ति से हाईवे पर लूटी बाइक, पुलभट्टा पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, 1 फरार

किच्छा : 19 जुलाई की रात हाईवे स्थित खालसा ढाबे के पास बाइक लूट मामले में किच्छी की पुलभट्टा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। जब एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया 19 जुलाई की रात गऊघाट निवासी फकीरा पुत्र दींन मोहम्मद की बदमाशों ने हाईवे स्थित खालसा ढाबे के पास बाइक लूट ली। बाइक लूटने के बाद चारों बदमाश फकीर को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए।

सूचना पर एसओ विनोद जोशी के नेतृत्व में टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई।मंगलवार रात पुलिस ने मंगला राइस मिल के पास तीन बदमाशों को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों के नाम विकास रस्तोगी पुत्र संजय रस्तोगी निवासी नई सुनहरी किच्छा, फैजान पुत्र शमशुल हसन निवासी वार्ड नं. 10 किच्छा बताया। बदमशों ने बाइक लूटने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली। वहीं पुलिस फरार आरोपित की तालाश में दबिश दे रही है।

Back to top button