उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर में दिनदिहाड़े चोरी की खबर से दहशत मच गई है। जसपुर में बाइक सवार लुटेरे ने बैंक से 50,000 रुपये निकालकर ले जा रही भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पाल की मां से मारपीट कर 50,000 रुपये लूट लिए। हालांकि ग्रामीणों ने लुटेरे को पकड़ कर लूटे हुए रुपये बरामद कर पुलिस को सौंप दिए हैं। घटना में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
- Advertisement -
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। लीलावती देवी सुभाष चौक के निकट इंडियन बैंक से 50,000 रुपये निकालकर महुआडाबरा निवासी दिनेश सैनी (भाजपा नेता मनोज पाल के पेट्रोल पंप में कार्यकर्ता ) के साथ स्कूटी में पीछे बैठकर बैंक से घर जा रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक से पीछा कर रहे लुटेरे ने महुआडाबरा नगर पंचायत के कब्रिस्तान के गेट के पास रुपये से भरा बैग छीन लिया।
ग्रामीणों ने लुटेरे को दबोचा
बैग के छीनने के दौरान लीलावती अनियंत्रित होकर स्कूटी से गिर गई। इस दौरान लुटेरे ने दोनों के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद बाइक सवार लुटेरा देवीपुरा रोड की ओर फरार हो गया। लीलावती के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने लुटेरे का पीछा कर उसे आईटीआई कॉलेज के पास से दबोच लिया और लूटे हुए पैसे बरामद कर पुलिस को सौंप दिए।
घटना में लीलावती देवी को गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना देकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम हरिओम सिंह निवासी मोहल्ला नत्था सिंह बताया। आरोपी के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।