UttarakhandhighlightUdham Singh Nagar

बाइक सवार दोस्तों पर किया धारदार हथियार से वार, हमलावर मृत समझकर हुए फरार, हालत गंभीर

प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला उधम सिंह नगर का है। जहां बाइक से पहाड़गंज जा रहे रेशमबाड़ी निवासी दो युवकों पर एक दर्जन से अधिक युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों युवक बेहोश हो गए।

हमलावर दोनों को मृत समझकर मौके से फरार

हमलावर उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए। दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक के पिता की तहरीर के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक रेशमबाड़ी वार्ड नंबर 13 निवासी जावेद शफीक अहमद पुत्र अहमद नवी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।

अहमद नवी ने बताया कि शनिवार रात उनका बेटा जावेद मोहल्ले के ही दोस्त नवी सेन पुत्र आसिफ को छोड़ने बाइक से पहाड़गंज गया था पहाड़गंज चौराहे पर एक युवक विकेश, उमेंद्र यादव उर्फ बिल्ला, कपिल शर्मा, आकाश, अभय यादव, विक्की, नरेंद्र, अभय सक्सेना सहित तीन अन्य युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया।

दोनों युवकों की हालत गंभीर

इस दौरान उन सभी ने लोहे की रोड़, तलवार आदि जैसे धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर बेहोश कर दिया। दोनों को मृत समझकर सभी युवक वहां से फरार हो गए। घटना का पता चलते ही दोनों युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

जानकारी के मुताबिक कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ नामजद समेत तीन चार अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button