देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं जिसमे आम जनता की आंखों में आंसू ला दिए है. दाल के तड़के से प्याज गायब हो गया है और सलाद की थाली से भी प्याज गायब रहता है.वहीं गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामनेे आया है. गोरखपुर शहर के अलहदादपुर तिराहे पर बाइक सवार युवकों ने रिक्शा चालक को धमकी देकर फोन, पैसा या कोई गहना नहीं बल्कि प्याज लूटा औऱ फरार हो गए जिसके बाद रिक्शा चालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रहमतनगर निवासी फिरोज अहमद राईन आलू-प्याज के थोक व्यापारी हैं जिनकी महेवा मंडी में दुकान है। कुशीनगर, तमकुही के जगदीशपुर का रहने वाला यमुना उनकी दुकान पर काम करता है। रविवार की दोपहर एक बजे यमुना दुकान से रिक्शा पर सात बोरी प्याज लेकर गोलघर के एक होटल में आ रहे थे।अलहदादपुर तिराहे के पास बाइक सवार दो युवकों ने रिक्शा रोका और जान से मारने की धमकी देते हुए एक बोरी प्याज जिसमें 50 किलो प्याज थे लेकर पांडेयहाता की तरफ फरार हो गए। यमुना के शोर मचाने पर जुटे आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। फिरोज अहमद की तहरीर पर राजघाट पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया और युवकों की जांच में जुटी।