highlightUdham Singh Nagar

बाइक सवार बदमाशों ने युवती से की छेड़छाड़, अपहरण का प्रयास

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: बाइक सवार बदमाशों ने ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक लड़के के साथ पहले छेड़छाड़ की। भरी आबादी के बीच बेखौफ युवकों ने छेड़छाड़ करने के बाद उसे अगवा करने का प्रयास भी किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कालोनी निवासी लड़की के अनुसार बीती शाम वो पटेल नगर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम के बाद अपने घर लौट रही थी। इस बीच मंझरा रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ की। उसे सड़क पर गिरा दिया और फिर अपहरण का प्रयास करने लगे।

युवती की मानें तो विरोध करने पर उसे धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया और बाइक पर जबर्दस्ती बैठाने की कोशिश करने लगे। किसी तरह से वह उनके चंगुल से खुद को बचा पाई। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। पीड़िता ने मामले की सूचना बासफोड़ान पुलिस चैकी में लिखित में दी।

Back to top button