मन इच्छा देवी मंदिर के पास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर मन इच्छा देवी मंदिर पुलिया की से टकरा गया। वाहन के पीछे आ रही मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति भी मैक्स से टकरा गये। सूचना पर रानीपोखरी पुलिस के थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स को लेकर मौक पर पहुंचे। पुलिया से टकराए वाहन को सड़क पर निकाला।
घटना की जानकारी पर सीओ भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मैक्स में सवार सभी नौ यात्रियों और मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को निजी वाहन से जौली ग्रांट हॉस्पिटल लेजाया गया। पुलिस ने सभी घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।