देहरादून: हेलमेट नहीं पहने होने के कारण एक युवक की जान चली गई। मामला शुक्रवार देर शाम का है। कंडोली में कार से बाइ की टक्कर हो गई। जिससे कानपुर यूपी निवासी बाइक सवार एलएलबी के छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई।
पुलिस की मानें तो हादसा ओवर स्पीड के चलते यह हादसा हुआ है। कानपुर निवासी अविरल श्रीवास्तव प्रेमनगर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एंर्जी स्टडीज (यूपीइएस) में एलएलबी का स्टूडेंट था। शुक्रवार वो बाइक पर कंडोली से गुजर रहा था। इसी बीच बाइक और सामने से आ रही कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में अविरल बाइक से उछलकर सिर के बल कार से टकरा गया। हेलमेट नहीं पहनने के कारण अविरल का सिर फट गया।