हरिद्वार-दो बाइक की आपस में टक्कर होने से बुलेट सवार युवक सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान उसे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। युवक की शिनाख्त हो गई है।
ज्वालापुर के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ज्वालापुर से बहादराबाद की ओर जा रही दो बाइक आपस में टकरा गई। इस दौरान बुलेट सवार युवक सड़क पर जा गिरा।
इसी दौरान पीछे से आ रहे सिलेंडर से भरे ट्रक ने युवक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की शिनाख्त सचिन (24 वर्ष) पुत्र साहब सिंह निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल के रूप में हुई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसका ट्रक कब्जे में ले लिया है।