देहरादून – पुलिस ने रायपुर थाना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
इस मामले पर देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पत्रकारों के जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में पिछले काफी समय से वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे थे।
जिसको लेकर पुलिस काफी गंभीर थी और जुर्म की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी। बहरहाल पुलिस ने देहरादून के रायपुर इलाके से तीन तीनो वाहन चोरों के गिरप्तार किया है। पुलिसिया पूछताछ में बता चला है वाहन चोरी के आरोपी,यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले है।