देहरादून पुलिस ने बिहार के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वेब सीरीज देखकर रायपुर क्षेत्र में चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाली बाइक, तमंचा, कारतूस लूट की धनराशि और फोन बरामद किया गया है।
तमंचे की नोक पर लूट को अंजाम देने वाला आरोपी अरेस्ट
आरोपी की पहचान विक्रम सिंह (19) पुत्र नागेन्द्र निवासी जिला दरभंगा बिहार हल निवासी राजीव नगर के रूप में हुई। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को कुलदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी सहस्त्रधारा रोड ने पुलिस को तहरीर में बताया था कि रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें तमंचा दिखाकर उनका फोन और पांच हजार रुपए लूट लिए।
CCTV की मदद से किया आरोपियों को अरेस्ट
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर सहस्त्रधारा रोड मुख्य मार्ग से पालीटैक्निक की ओर जाने वाले रास्ते से घटना में शामिल एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर दूसरे आरोपी किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया
नशे के आदी थे आरोपी
आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों ही नशे के आदी हैं। अपनी नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने चोरी को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि वेब सीरिज देखकर उनके मन में घटना को करने का आइडिया आया था।