देहरादून- बिहारी महासभा ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए समिति की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। विश्वकर्मा पूजा को भव्य बनाने के लिए भोजपुरी लोकगायिका देवी को भी बिहारी महासभा ने कार्यक्रम पेश करने के लिेए न्यौता दिया है। 17 सितंबर को देवी महासभा के बुलावे पर अपना कार्यक्रम पेश करेंगी।
बिहारी सभा के सचिव चन्दन कुमार झा ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रूप रेखा तैयार कर ली है। इस बार भी पिछले वर्ष की भांति हिन्दू नेशनल स्कूल के प्रांगण में विश्वकर्मा पूजा का 17वां विशाल पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त एवं श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का केन्द्र बिन्दु बिहार से आये भोजपुरी कलाकार रहेंगे। उनके द्वारा लोकनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् धार्मिक गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड के राजनेता, वरिष्ट आईएस, ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी एवम् राज्य के कई विशिष्ट अधिकारी के शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

सचिव चंदन ने बताया कि बिहारी महासभा की स्थापना के लगभग 12 वर्ष पूरे होने को हैं। स्थापना के पश्चात् महासभा द्वारा प्रतिवर्ष नियमित रूप से छठ एवं सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है।इसके अतिरिक्त समय-समय पर पारिवारिक मिलन कार्यक्रम, बच्चों से संबंधित कार्यक्रम आदि का भी आयोजन किया जाता रहा है।
सभा के सचिव ने बताया कि र्कायक्रम बिहारी महासभा पंजीकृत के बैनर तले आयोजित किया जायेगा, जिसकी विधि व्यवस्था, आय व्यय सभी बहुत महत्वपूर्ण विष्यों को बिहारी महासभा के अंतर्गत रखा गया है।