देहरादून। नगर निगम देहरादून प्रवासी बिहारियों पर मेहरबान हो गया हैं। नगर निगम ने बिहारी समाज को सौगात देते हुए छठ पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया है। इस बात की जानकारी देते हुए मेयर विनोद चमोली ने कहा कि देहरादून में बिहारी समाज काफी तादाद में रहता है, शहर में कम जगह होने से बिहारी समाज अपने पावन पर्व छठ को ठीक तरह से नहीं मना पाता। ऐसे में नगर निगम ने छठ पार्क को बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पांच बीघा ज़मीन तलाश ली गई है। जहां छठ पार्क पचास लाख रूपये की लागत से बनाया जाना है। मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शाससन इस पर क्या रूख अख्तियार करता है।