Haridwar

हरिद्वार : गंगा की निर्मलता-अविरलता के लिए अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती को बिहार सरकार का समर्थन

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में पिछले 40 दिनों से गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए अनशन कर रहीं साध्वी पद्मावती के अनशन को बिहार सरकार का समर्थन मिला है। आज बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने साध्वी पद्मावती से मातृ सदन आश्रम पहुंचकर मुलाकात की। बिहार सरकार के मंत्री के साथ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी अनशन को समर्थन देने पहुंचे। बिहार के कैबिनेट मंत्री संजय झा ने बताया कि साध्वी पद्मावती पिछले 40 दिनों से अनशन पर हैं जिससे उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ गई है।इसलिए उनसे अनशन को समाप्त करने के लिए भी आग्रह किया गया।

संजय झा ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर साध्वी पद्मावती के अनशन को समाप्त करवाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है। वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि साध्वी पद्मावती नालंदा की बेटी है इसलिए नालंदा की जनता उनके साथ है। गंगा की अविरलता के लिए केंद्र और राज्य की सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए।

https://youtu.be/vUPIJ47MG_M

 

Back to top button