Nationalhighlight

‘मोदी जी वोट के लिए डांस भी कर लेंगे…’, बिहार में Rahul Gandhi के बयान पर बवाल, भड़की BJP

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण की वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल भी गर्माता जा रहा है। हर एक पार्टी चुनाव प्रसार में लगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने भी अपने प्रचार-प्रसार की शुरुआत मुजफ्फरपुर से कर दी है।

राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते दौरान राहुल ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर हमला बोल डाला। राहुल ने कहा कि “अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी वोट के लिए नाचिए, तो वो मंच पर नाच लेंगे।”

‘मोदी जी वोट के लिए डांस भी कर लेंगे…’, बिहार में Rahul Gandhi के बयान पर बवाल

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में एक रैली (Rahul Gandhi Muzaffarpur Rally) में पीएम मोदी के लिए बयान दिया। उन्होंने कहा, “उन्हें बस आपका वोट चाहिए, अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वो नाचेंगे… वो बस आपके वोट चुराने में लगे हैं।”

‘मोदी जी सिर्फ ड्रामा करते है’- राहुल गांधी

आगे राहुल ने कहा कि मोदी जी चुनाव के बाद नजर नहीं आएंगे। वो सिर्फ ड्रामा करते है। छठ में भी ड्रामा किया। उनके लिए यमुना में अलग से साफ पानी की व्यवस्था की गई थी। हालांकि पाइप दिख जाने की वजह से वो यमुना तट पर नहीं आए। उन्हें सफाई से मतलब नहीं है। वो बस आपका वोट चाहते हैं।

BJP का पलटवार

राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी की टिप्पणी करने पर बीजेपी ने अब जवाब दिया है। बीजेपी ने राहुल गांधी की भाषा को स्थानीय गुंडे जैसी बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने पीएम को वोट देने वाले हर एक शख्स का अपमान किया है। ये भारतीय मतदाताओं और लोकतंत्र का मजाक है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button