highlightNational

बिहार। विधानसभा चुनावों का ऐलान, इन तारीखों को पड़ेंगे वोट

2020 bihar elaction

चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज शुक्रवार को कर दिया गया है। जी हां आपको बता दें कि बिहार में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को चुनाव होगा और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 28 अक्टूबर को  16 जिलों में 71 सीटों पर चुनाव होगा वहीं 3 नवंबर 17 जिलों 94 सीटों पर चुनाव होगा। साथ ही 7 नवंबर को 78 सीटों पर चुनाव होगा। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का सत्र 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. वहां पर कुल 243 सीटें हैं, जिसमें 38 सीटें SC और 2 सीटें ST के लिए आरक्षित हैं. खबर है कि बिहार में तीन चरणों में मतदान हो सकता है।

बिहार चुनाव आयोग की गाइडलाइन

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य।
कोरोना मरीज अखिरी घंटे में वोट डालेंगे।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भी भर सकते हैं।

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जाएंगी।  इसके अलावा, चुनाव के दौरान 46 लाख से अधिक मास्क, 7 लाख सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा।  मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना के चलते नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव होंगे। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई जाएगी। एक बूथ पर 1 हजार मतदाता होंगे। साथ ही बिहार चुनाव में इसबार एक लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है। इसलिए चुनाव कराने जरूरी हैं।

Back to top button