देहरादून : दुनिया भर में कोरोनावायरस का खौफ लोग में फैला हुआ है और वहीं कोरोना वायरस से अभी तक 45 00से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह वायरस भारत में भी फैल चुका है जिसको देखते हुए देश में भी एलर्ट जारी किया गया है। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का अलर्ट स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने जारी किया है। इसी के चलते 31 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने लिखित में प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश में साफ तौर पर लिखा गया है कि 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश कोरोना वायरस के अलर्ट को देखते हुए जारी किया गया है।