सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं। फैंस इस शो के स्ट्रीम होने का इंतज़ार करते रहते हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ को भी दशकों ने काफी प्यार दिया। ऐसे में अब इस शो का तीसरा सीजन (Bigg Boss OTT 3) आने वाला हैं। जिसकी अनाउंसमेंट मेकर्स जल्द ही करने वाले है।
कब शुरु होगा Bigg Boss OTT 3?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ 15 मई 2024 से शुरू होने जा रहा है। हालांकि इसको लेकर मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। शो के मेकर्स तैयारियों में लगे हुए है। जल्द ही सीजन 3 की घोषणा हो जाएगी।
Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट्स लिस्ट
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3′ के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है की इस सीजन दलजीत कौर, सना सईद, प्रतीक्षा होनमुखे जैसे टीवी एक्टर्स दिखाई देंगे। कहा जा रहा है की बिग बॉस 17 से अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी शो में आ सकते हैं।
यूट्यूबर्स की होगी एंट्री
इस सीजन भी पहले की तरह कुछ यूट्यूबर्स को भी बुलाया गया है। बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर एल्विश यादव और अभिषेक ने एंट्री ली थी। जिसके चलते शो काफी हिट साबित हुआ था ।