Entertainment

मेकर्स ने BIGG BOSS 18 का टीजर किया जारी, सलमान खान के शो को होस्ट करने का सस्पेंस भी हुआ खत्म

फेमस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (BIGG BOSS 18 ) का टीजर जारी हो गया है। इस बार सलमान खान एक नई थीम के साथ नया सीजन लेकर आ रहे है। जी हां, इस बार की थीम फ्यूचर और टाइम पर बेस्ड है। पहले की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करते नजर आएंगे। मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने वॉयस ओवर किया है। जिससे इस बाद पर मुहर लग गई कि शो सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं।

शो का प्रोमो हुआ रिलीज (BIGG BOSS 18 Teaser Out)

शो के प्रोमों में बिग बॉस के सीजन 18 से जुड़ी काफी सारी चीजें पता चल गई है। वॉयस ओवर में सलमान खान कहते हुए नजर आते है कि, “बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का ताडंव।” इसके साथ ही प्रोमों वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ”होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। क्या आप सीजन 18 के लिए रेडी हो जाएं।”

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

टाइम और फ्यूचर पर बेस्ड है शो की थीम

हर बार मेकर्स नए सीजन के लिए नई थीम लेकर आते है। नए सीजन के प्रोमो में भी देखा जा सकता है कि कड़कती बिजलियों के बीच घड़ी की सूइयां और और नंबर्स घूम रहे हैं। बीच में बिग बॉस की आंख भी नजर आ रही है। मानो सब पर नजर रख रही है। ये सभी चीजे शो की थी फ्यूचर और टाइम को दर्शा रही है।

Back to top button