Bigg Boss 17 Confirmed Contestants List: रियलिटी शो बिग बॉस 17 रविवार यानी की 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। सलमान खान के इस शो में करीब 17 सेलेब्स बिग बॉस के घर का हिस्सा होंगे।
कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट आ चुकी है। जिसमें उत्तराखंड के एक यूट्युबर भी सलमान के इस शो में एंट्री करेंगे। ऐसे में इस सीजन कौन-कौन से कलाकार शो का हिस्सा होंगे चलिए जानते है।
बिग बॉस 17 के कन्फर्म कंटेस्टेंट
- अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनका पति विक्की जैन
- ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार
- ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट
- मुनव्वर फारूकी
- मन्नारा चोपड़ा
- उत्तराखंड के अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर
- सनी आर्य उर्फ तहलका प्रैंक
- जिग्ना वोरा
- ऋषि धवन
- मनस्वी ममगई
17 कंटेस्टेंट होंगे बिग बॉस के घर में
हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म हुआ है। ऐसा में अब कलर्स टीवी शो का 17 वा सीजन लेकर आ रहा है। कंटेस्टेंट की लिस्ट में बॉलीवुड कलाकारों से लेकर यूट्युबर तक सब शामिल है। सलमान खान के इस शो की थीम सिनगैस वर्सेज कपल होने वाली है।
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ शो में एंट्री करेंगी। इसके अलावा स्टैंड अप कॉमेडियन और लॉक अप सीजन 1 के विजेता मुनव्वर फारुकी भी शो का हिस्सा होंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के यूट्युबर अनुराग डोभाल जिन्हें लोग यूके राइडर के नाम से भी जानते है , शो में एंट्री करेंगे।
इन कंटेस्टेंट की शो में एंट्री होने की चल रही चर्चा
यूट्युबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका/पायल मलिक के भी बिग बॉस के घर में आने के चर्चे चल रहे है। खबरों की माने तो अरमान और उनकी पत्नी पायल शो का हिस्सा बन सकते है।
इसके अलावा एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा, जय सोनी, टिकटॉकर फैज़ बलूच और संदीप सिकंद आदि के भी शो में एंट्री करने के चर्चे चल रहे है। इन नामों पर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।