देहरादून- औऱ कुछ बदले न बदले पर हमारा देहरादून बदल रहा है वो भी सिर्फ महज एक दो दिन से. जी हां जहां सड़के नहीं थी वहां सड़कों का रुप बदला, जहां साफ-सफाई नहीं थी और जहां कई दिनों तक सफाई कर्मचारियों की हड़ताल थी वहां सब कुछ बदला. भले दिखावे के लिए ही सही.
आप समझ ही गए होंगे हम कहां कि बात कर रहे हैं. जी हां उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून जहां आज शाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पधारेंगे औऱ कल देहरादून के एफआरआई में जनता के बीच योग करेंगे. साथ ही 3000 से अधिक पुलिस अधिकारी यहां ड्यूटी देंगे.
बदली गई देहरादून की रुपरेखा
जिस रास्ते वो आएंगे वहां से लेकर एफआरआई जहां कार्यक्रम है वहां तक की रुप रेखा बदली गई. कई इंतेजाम किए गए. कुछ ऐसे भी इंतेजाम किए गए जिंहे देखने के लिए जनता तरस गई थी. साथ ही वहां मोबाइल टॉयलेट वेन की व्यवस्था की गई.
शहर को चमकाया गया, तिनका-तिनका उठाया गया
जी हां पीएम मोदी के देहरादून आगमन के ठीक पहले शहर को चमकाया गया. तिनके तिनके सफाई की गई वो भी किसी मामूली झाडू से नहीं बल्कि एक बड़े विशालकाय वेक्यूम क्लीनर से. जिसे आज तक जनता ने कभी देखा नहीं था भले सुना हो.
देश के प्रधानमंत्री की कृपा
ये सब देश के प्रधानमंत्री जी की कृपा ही तो है जिसकी बदोलत देहरादून की जनता कुछ तो अलग देख रही है. सच में हमारा देश बदल रहा. वो भी कुछ दिन के औऱ कुछ घंटों के लिए.