Entertainment : राजामौली की फिल्म की कास्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, आमिर खान और दीपिका का नाम सूची में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राजामौली की फिल्म की कास्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, आमिर खान और दीपिका का नाम सूची में

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
DEEPIKA AAMIR

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी की आमिर खान के चाहने वाले करोड़े है। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते है। आमिर की लास्ट फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप गई थी। जिसके बाद से आमिर की फिल्मों से ब्रेक लेने की खबरें आ रही थी।

लेकिन अभिनेता के फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर जाने माने निर्देशक एस एस राजमौली के साथ काम करेंग।

राजामौली की फिल्म में काम करेंगे आमिर

RRR की सक्सेस के बाद हर कोई जानना चाहता है की एस एस राजामौली की अगली फिल्म कोनसी है। निर्देशक की अगली फिल्म की खबरें चर्चा में रहती है। ऐसे में राजामौली की अगली फिल्म को लेकर एक खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो राजामौली ने अपनी अगली फिल्म के लिए स्टार्स की कास्टिंग शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स की माने तो निर्देशक फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान को मुख्य खलनायक का रोल देना चाहते है। बता दें की आमिर ने धूम थ्री में खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘होली’ में भी नेगेटिव रोल किया था।

फिल्म की स्क्रिप्ट हुई फाइनल

RRR की सक्सेस को देखकर राजामौली ने फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अभिनेता महेश बाबू भी हिस्सा होंगे। बता दें की महेश बाबू पहली बार इस फिल्म में निर्देशक के साथ काम करेंगे। महेश बाबू के साथ अब इस फिल्म से आमिर का भी नाम जुड़ गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है। शूट के लिए लोकेशंस भी फाइनल हो चुकी है। खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी।

दीपिका का नाम भी आया सामने

फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की माने तो राजमौली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी शामिल हो सकती है। फिल्म में वो महेश के अपोजिट कास्ट की जाएगी। दीपिका की आखिरी फिल्म पठान की सक्सेस के बाद अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।

फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग खत्म होने के बाद दीपिका ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग पूरी करेगी। इन फिल्मों के बाद वो राजामौली की फिल्म में काम कर सकती है।

Share This Article