सतीश कौशिक की मौत के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक होली खेल रहे थे। उसी फार्म हाउस से कुछ दवा बरामद की है। कुछ
एक्टर सतीश कौशिक की मौत गुरूवार की सुबह हो गई थी। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा था। फिलहाल दिल्ली पुलिस छान बीन कर रही है। सतीश की मौत के मामलें में एक नया मोड़ आया है। क्राइम टीम को कौशिक के दिल्ली फार्म हाउस ( जहाँ कौशिक ने होली पार्टी की थी ) वहां पर कुछ संदिग्ध दवाएं प्राप्त हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया की वह अभी विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सतीश की मौत का सही कारण बता पाएंगी।
फार्म हाउस से मिली संदिग्ध दवा
दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने जिस फार्म हाउस में सतीश ठहरे थे उस जगह का दौरा किया था। बता दें की फार्महाउस सतीश के दोस्त का था। वहीं से कुछ दवा क्राइम टीम को मिली। मिली जानकारी के मुताबिक जो दवा मिली है उनमें से कुछ डाइजीन और शुगर की दवाएं हैं हैं। बाकी कुछ बरामद की गई दवा किस चीज़ की है इसकी जांचकी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15 दिन के अंदर सतीश के खून और हार्ट की रिपोर्ट भी आ जाएगी। जिससे साफ़ हो जाएगा की सतीश की मौत की वजह हार्ट अटैक थी या फिर कुछ और…
होली पार्टी के लिए दिल्ली पहुंचे थे सतीश
बता दें की सतीश होली पार्टी के लिए दिल्ली आए थे। वहीं उन्होंने होली खेली बुधवार को देर रात उनको सीने में हल्का सा दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहा अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद सतीश का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया। जहा गुरूवार की शाम उन्हें अंतिम विदाई दी गई।