highlightNainital

उत्तराखंड : पुलिस को बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, खुद बनाता था स्मैक

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी : पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अंतरराज्जीय स्मैत तस्कर को गिरफ्तार किया है। लालकुआं पुलिस ओर एसओजी ने पकड़े गए तस्कर के पास से 316 ग्राम स्मैक बरामद की है। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि पकड़ा गया आरोपी अपने घर पर ही कट पाउडर और पावर पाउडर का केमिकल मिलाकर स्मैक तैयार करता था। शनिवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि शुक्रवार की रात सीओ लालकुआं शांतनु परासर टीम के साथ सुभाषनगर बैरियर लालकुआं में चेकिंग कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने बाइक सवार निवासी धनेति खरकपुर, थाना अलीगंज बरेली निवासी शेर सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 316 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित ने बताया कि किनौना, थाना अलीगंज, बरेली निवासी सप्लायर राम सिंह मौर्या से कट पाउडर व पावर पाउडर लेकर आता था। इसके बाद घर में स्मैक तैयार करता था। इसके बाद स्मैक उत्तराखंड में सप्लाई करता था।

नए साल के जश्न के लिए डिमांड के हिसाब के स्मैक लेकर लालकुआं आया था। पहले वह सूरज, पूजा व गुड्डू नाम के युवक-युवती की स्मैक बेच चुका है। तस्कर के खिलाफ पंजाब, हरियाणा व उप्र में नशा तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। टीम को डीआइजी नीलेश आंनद भरणे ने पांच व एसएसपी पंकज भट्ट ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में लालकुआं कोतवाल संजय कुमार, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, एसआई हरीश पुरी आदि मौजूद रहे।

Back to top button