Dehradunhighlight

प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा और कांग्रेस विधायकों को ऑफर, CM के लिए कोई विधायक छोड़ेगा सीट तो उसे…

Breaking uttarakhand news

देहरादून : भाजपा के सामने अभी कई बड़ी चुनौतियां है। एक तो सल्ट का उपचुनाव जीतना, 2022 में जीत हासिल करना और सीएम को विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाकर जिताना। लेकिन सीट आखिर कौन विधायक छोड़ेगा इस पर भाजपा में संशय है। सतपाल महाराज ने साफ कर दिया है कि वो सीट नहीं छोड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विधानसभा चुनाव लड़ने पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को बड़ा ऑफर दिया है। जी हां बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी का अगर कोई विधायक सीट छोड़ता है तो सीट छोड़ने वाले विधायक को लोकसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है। मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस विधायक अगर कोई सीट छोड़ने के लिए तैयार होता है तो उस पर भी विचार किया जाएगा। सीधे तौर पर प्रदेश अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को ऑफर दिया है कि अगर कोई भी विधायक अपनी सीट छोड़ता है तो उसे लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा जाएगा।

Back to top button