टिहरी : उत्तराखंड में कोरोना के कहर के साथ सड़क हादसों में का कहर भी जारी है। बड़ी खबर टिहरी गढ़वाल के ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जनपद के कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल उत्तरकाशी इलाज के लिए भेजा गया। जानकारी मिली है कि कार में तीन लोग सवार थे। तीनों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जोकि ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रहे थे।